टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा करने का समय प्रति वाहन 10 सेकंड से ज्यादा नहीं

FASTAG
 

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिशानिर्देश जारी किए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों के सुगम और तेज आवाजाही को सुनिश्चित करना आवश्यक है।

इसी क्रम में ये निर्देश दिए गए हैं कि वाहन को टोल प्लाजा पर १० सेकंड से अधिक समय न लगे। ज्यादा से ज्यादा लोग फास्टटैग का उपयोग कर टोल प्लाजा पर कम से कम रुकें

एनएचएआई ने मध्य फरवरी 2021 से शत-प्रतिशत कैशलेस टोलिंग को सफलतापूर्वक लागू कर लिया हैइसलिए एनएचएआई टोल प्लाजा पर फास्टैग का इस्तेमाल 96% तक पहुंच गया है और कई टोल प्लाजा पर यह 99% तक है

Share this story