नयी दिल्ली एम्स में बच्चों पर 'कोवैक्सीन' का ट्रायल शुरू, जल्द मिलेंगे परिणाम
Jun 8, 2021, 17:41 IST
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//नयी दिल्ली में चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में बच्चों पर भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का ट्रायल शुरू हो चूका है।
गौरतलब है कि वर्तमान की दूसरी लहर में कई बच्चों को भी संक्रमित किया है। संभावित तीसरी लहर से पहले ही वैक्सीन के बच्चों में परिक्षण से कई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आने की उम्मीद हो गयी है। इससे पहले पटना स्थित एम्स में शुरु हुआ था ट्रायल।