अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक “पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जी” की पुण्यतिथि आज
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली - देहरादून ब्यूरो// उत्तराखंड के हरिद्वार में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक, धर्म एवं आध्यात्म के महान तत्वज्ञानी, समाज में आध्यात्मिक नवचेतना को जगाने तथा सांस्कृतिक व चारित्रिक उन्नयन के लिए आजीवन समर्पित रहे “पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जी” की आज पुण्यतिथि है। उनका संपूर्ण जीवन समाज की भलाई तथा सांस्कृतिक व चारित्रिक उत्थान के लिये समर्पित रहा।
उत्तरखंड राज्य के हरिद्वार में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थापना की | शांतिकुज नाम से प्रसिद्ध यह संस्थान गंगा नदी के किनारे स्थित है| पूरे विश्व में आज गायत्री परिवार के अनेकों भक्त जुड़े हुए हैं |
गायत्री मंत्र -
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम्
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||
भारत के युगदृष्टा मनीषी, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक,आध्यात्मिक गुरु जी “पं० श्रीराम शर्मा आचार्य जी”की पुण्यतिथि पर द स्पेशल न्यूज़ का सादर नमन्।