हिमाचल के स्पीति इलाके में हिमपात शुरू
Updated: Dec 2, 2021, 18:32 IST

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// हिमाचल के स्पीति इलाके में हिमपात शुरू हो गया है । प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हिमाचल के स्पिती जिलें में आजकल कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। स्पिती के कितमो गांव की नदी जम गयी है। कुंजम दर्रा से लेकर लौसर पंचायत तक नदी की कलकल करती धाराएं ठोस बर्फ बन चुकी है।
इन दिनों न्यूनतम पारा शून्य से 11 डिग्री तक नीचे है।