प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि पर रोक व बढे हुए बिजली बिल वापस लिए जाये -आम आदमी पार्टी

आप पार्टी का प्रदर्शन


इंदौर। आम आदमी पार्टी  ने प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि को रोकने एवं बढे हुए बिजली बिलो को वापस लिए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम इंदौर जिलाधीश को ज्ञापन दिया।
 मध्य प्रदेश में पहले से ही उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिल रही है, वहीं सरकार बिजली कंपनी के साथ सांठगांठ करके पहले से ही लोगों को लूट रही है अब जबकि लगभग 15 महीने से लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे वक्त में बिजली के दामों में 70% की बेतहाशा वृद्धि अमानवीय है |

 दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार  200 यूनिट तक बिजली हर व्यक्ति को  मुफ्त दे रही है तथा 400 यूनिट तक आधे दाम हैं, जबकि आप यह भी जानते हैं की बिजली का उत्पादन दिल्ली में नहीं होता बल्कि वहां पर जो बिजली लोगों को प्राप्त कराई जाती है | वह मध्य प्रदेश से खरीद कर दी जाती है फिर भी वहां पर लोगों को बिजली कम दाम में उपलब्ध कराई जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में बिजली का उत्पादन भी होता है तथा प्रदेश में बिजली उत्पादन सरप्लस होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश के अंदर 200 यूनिट बिजली के लगभग 1500 रुपये और 400 यूनिट के लगभग 3200 रुपये वसूले जाते हैं | लगभग 15 माह से लोगों की  व्यापार से आमदनी ना के बराबर हुई है बल्कि लोगों को नुकसान हुआ है ऐसे में भी बंद दुकानों से भी बिजली की मोटी रकम व्यवसायिक दर पर वसूली जा रही हे.  यह सरासर लूट है |
ठीक इसी तरह से कृषि कार्य में जो बिजली का उपयोग होता है  सरकार द्वारा एक तो किसानों को कम बिजली दी जा रही है ऊपर से कृषि वाली बिजली भी महंगी कर दी गई है.
 आमजनता अत्याधिक महंगाई ,बेरोजगारी और कोरोना इलाज से पहले ही आर्थिक रूप से परेशान हे उस पर संभावित बिजली दर वृद्धि का बोझ उन्हें परेशान करेगा |
 आम आदमी पार्टी कई वर्षों से जनहित में महंगी बिजली के विरोध में काम कर रही है बार-बार राज्य शासन से इस बाबत आग्रह भी किया गया की प्रदेश की जनता को कम दामों पर बिजली उपलब्ध करायी जाए , गरीब जरूरतमंदों को बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए जैसा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है |
आम आदमी पार्टी आम जनता के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए बढ़े हुए बिजली के दामों को तत्काल प्रभाव से कम किये जाने तथा प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली से राहत देने की मांग करती है  अगर बिजली के दाम बढ़ते है तो आम आदमी पार्टी  सड़क पर उतर कर जनहित में  विरोध प्रदर्शन करेगी ।


कोविड नियमो का पालन करते हुए ज्ञापन देने वालो में एस पी दुबे,जय प्रकाश गुगरी,हेमंत जोशी, सईद अहमद,प्रमिला चौकसे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

Share this story