बुंदेलखंड के लोगों को प्रधानमंत्री की सौगात
Updated: Nov 22, 2021, 13:10 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों को सौगात दी । लगातार कई दशकों से पानी की किल्लत से झूझ रहे बुंदेलखंड के लोगों के लिए गुरु पूरब का दिन खुशिया लेकर आया है। बुंदेलखंड में पानी की कमी को दूर करने की परियोजनाओं समेत 6250 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के विकास के काम रुकने वाले नहीं है और बुंदेलखंड से पलायन रोकने और क्षेत्र को रोज़गार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है ।