आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम करेंगे सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। और काफी दिनों से नए सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से बहुत दूर स्थित है।
नया सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है और विशेष बात यह है कि नया सर्किट हाउस सोमनाथ मंदिर के पास स्थित है। इस सर्किट हाउस में वीआईपी और डीलक्स कमरों, कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम हॉल समेत शीर्ष श्रेणी की सुविधाएं है। नए सर्किट हाउस का निर्माण इस तरह से किया गया है कि प्रत्येक कमरे से समुद्र का दृश्य दिखाई देता है।