पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहें है: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त कुछ रोगियों में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है। ऐसी स्थिति में रोगी को तुरंत ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है। गौरतलब है की पिछले दिनों ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही थी क्योंकि रोगियों की संख्या बहुत अधिक हो गयी थी। ऑक्सीजन प्लांट से रगियों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकती है इसी उद्देश्य के साथ सतत प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। 


इसी कड़ी में दिल्ली के पंजाबी बाग में एक आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने। इस महत्वपूर्ण प्लांट को जनता को समर्पित करते हुये पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा कि कोविड-१९ संक्रमण काल में आक्सीजन की आपूर्ति व उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की अहम प्राथमिकताओं में है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा संपूर्ण देश के चिन्हित क्षेत्र में ऐसे आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहें है। इससे कोविड-१९ संक्रमित रोगियों को आसानी से आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की जा सकेगी।

Share this story