ओमीक्रॉन ने पैर पसारे देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में
Updated: Jan 3, 2022, 08:33 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के नए व तेज़ी से संक्रमण प्रसार के क्षमता वाले वेरिएंट ओमीक्रॉन ने अपने पैर प्रसार लिए है। देश में संक्रमितों के आकड़ें देखें तो महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सर्वाधिक 460 मामले हो चुके है जबकि दिल्ली में अब तक 351 मामले दर्ज किए जा चुके है।
गुजरात राज्य में 136, तमिलनाडु में 117, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में संक्रमण के मामले 67 मामले हो गए हैं।
ओमीक्रॉन संक्रमण को लेकर हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि 560 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ओमीक्रॉन को मात देकर स्वस्थ भी हो गए है।