मोहनखेड़ा आचार्य ऋषभचंद सूरीश्वर  वेंटिलेटर स्पोर्ट पर, हैदराबाद कर सकते है शिफ्ट

मोहनखेड़ा
इंदौर। आचार्य ऋषभचंद सूरीश्वर  म. सा. को आज शाम वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया। देश के चार बड़े चिकित्सकों की टीम ने वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखने का निर्णय लिया। मोहनखेड़ा ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टियों में यह भी राय बनी है कि इंदौर से और बेहतर इलाज के लिये आचार्य श्री को हैदराबाद भी शिफ्ट किया जा सकता है। दो दिन की प्रगति के बाद इस मामले में निर्णय होगा।

Share this story