मां अन्नपूर्णा की मूर्ती काशी में फिर स्थापित

 
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// कलाकृतियों किसी भी देश की संस्कृति की अमीट पहचान होती है। खोई या तस्करी की गई कलाकृतियों को देश वापस लाने के लिए भारत की केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।

मां अन्नपूर्णा की 100 साल पहले 18वीं शताब्दी की मूर्ति चोरी हो गई थी। मां अन्नपूर्णा की ये मूर्ती 1913 में काशी के एक घाट से चुरा ली गई थी। और मां अन्नपूर्णा की यह मूर्ती कनाडा ले जाई गई थी।

केन्द्र सरकार के प्रयासों से कनाडा से मूर्ती हाल ही में भारत लाई गई है।15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ती स्थापित की गई।

Share this story