15 सितंबर, 2021 को ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ
Updated: Sep 14, 2021, 22:33 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// 15 सितंबर, 2021 को सायं 6 बजे संसद भवन साक्षी बनेगा देश के पहले ‘संसद टीवी’ के शुभारम्भ का।
भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संयुक्त रूप से संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में ‘शुभारंभ करेंगे संसद टीवी’ के प्रसारण का। लोकसभा टीवी एवं राज्यसभा टीवी के विलय का निर्णय लेने के बाद से ही संसद टीवी के शुभारम्भ की दिनांक ही तय होना शेष था।
संसद टीवी में दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को विस्तृत श्रेणियों में विभाजित किया गया है। विशेष बात यह भी है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ पर ‘संसद टीवी का शुभारंभ हो रहा है।