इंदौर देश का पहला ऐसा शहर जिसने एक ही दिन में लगाये 2 लाख से ज्यादा वैक्सीन
Updated: Jun 22, 2021, 00:11 IST
इंदौर। इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने वाले कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में आज एक और कीर्तिमान दर्ज हो गया । दो लाख से अधिक वैक्सीन एक ही दिन मे लगाकर इंदौर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है , जिसमें यह रिकॉर्ड बनाया है . इंदौर की 18 + से अधिक की टारगेटेड आबादी में 65 फ़ीसदी से अधिक आबादी वैक्सिनेट हो चुकी है । स्वच्छता के साथ अब इंदौर स्वस्थ भी बनेगा। अभी वैक्सिनेशन अधिकांश सेंटरों पर चल भी रहा है , देर रात तक आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मध्यप्रदेश ने बनाया देश में रिकार्ड, एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन शाम सात बजे तक 14 लाख 71 हज़ार लोगों को वेक्सीन लगाई गई।
इंदौर 2 लाख पार, भोपाल 1 लाख 15 हज़ार पर, पच्चीस से ज़्यादा ज़िलों में सौ फ़ीसदी से ज़्यादा टीकाकरण हुआ।