भारतीय रेलवे लगातार कोविड के दौरान राहत कार्य में जुटी
Updated: May 17, 2021, 00:17 IST
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//भारतीय रेलवे लगातार विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाकर राहत कार्य में जुटी हुयी है।
कोविड के दौरान रेलवे ने देश भर में अभी तक लगभग 500 टैंकरों में करीब 7900 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ती की है।