ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन: नितिन गडकरी
Updated: Jan 21, 2022, 21:02 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// आईसीएआई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। आईसीएआई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-2022 को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हम ऑटोमोबाइल क्षेत्र को इलेक्ट्रिक, इथेनॉल, मेथेनॉल, बॉयोडीजल, बॉयोसीएनजी के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इसके साथ साथ ग्रीन हाइड्रोजन के लिए भी प्रयोग लगातार किये जा रहे हैं। ग्रीन हाइड्रोजन है भविष्य का ईंधन। सीमेंट, कैमिकल इंडस्ट्री, रेलवे और अन्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए भी ग्रीन हाइड्रोजन का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।