कोविड-19 उपचार की औषधि- टू डीजी की पहली खेप जारी
Updated: May 18, 2021, 23:46 IST
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कोविड उपचार की औषधि- टू डीजी की पहली खेप जारी की।
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कोविड उपचार की औषधि- टू डीजी दवा आशा और उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। टू डीजी दवा डीआरडीओ के संस्थान नाभकीय औषधि और संबद्ध विज्ञान-(इनमास) ने डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज के सहयोग से विकसित की है।