कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरनाक !!

Ministry of AYUSH and AIIMS will work together for Integrative Medicine

 द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// दिल्ली के एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस ट्रायल में २ साल से लेकर 18 साल के बच्चों को शामिल किया गया है। इस ट्रायल के पहले चरण में कुल 17 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है। ट्रायल आठ सप्ताह में पूरा हो जायेगा । ट्रायल के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। 

पूरी तरीके से स्वस्थ पाए जाने के बाद ही बच्चों को टीका लगाया जाएगा। ट्रायल कई चरण में होंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में काफी लोगों को संक्रमित किया है और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरनाक होगी।

Share this story