कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

omicron

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//कोविड के नए वैरियंट की जानकारी पूरे विश्व के लिए चिंता का सबब है। देश में भी केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविड के इस नए वैरियंट के प्रति आगाह किया है। गौरतलब है कि बोत्‍सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता चला है। वरिष्ठ विशेषज्ञों के अनुसार यह कोरोना वायरस का परिवर्तित रूप है। 


केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सूचित किया है और साथ ही इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच सुनिश्चित करने को कहा है।

Share this story