देश के दक्षिणी क्षेत्र का बारिश के कारण बुरा हाल
Updated: Nov 30, 2021, 23:04 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// देश के सुदूर दक्षिणी क्षेत्र तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सतर्क हो गयी है। तमिलनाडु में राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 11 और एसडीआरएफ की सात टीमों को तैनात किया गया है। राहत शिविरों की व्यवस्था की गयी है।
राज्य के इलाके जहाँ बाढ़ व बारिश से जन-जीवन व्यस्त है। इन निचले इलाकों से तकरीबन 15 हजार लोगों को निकाल कर राज्य में बनाए गए कुल 188 राहत शिविरों में रखा गया है।