बाबा विश्वनाथ धाम क्षेत्र नए और भव्य मूल स्वरुप में दिखेगा
Updated: Dec 13, 2021, 15:08 IST
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली -लखनऊ ब्यूरो// काशी विश्वनाथ धाम से देश का आमजन हृदय की गहराई से जुड़ा हुआ है । इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य तेज़ गति से जारी है । और अब काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निमाण का काम अंतिम चरण में पहुँच गया है।
काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। 54 हजार वर्गमीटर का क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है। इस विस्तृत पुनर्निर्माण के पूर्ण होने के बाद बाबा विश्वनाथ धाम अपने नए और भव्य मूल स्वरुप में दिखेगा।