जासूसी की शंका में महू की दो युवतियों से पूछताछ कर रही एटीएस

Arrest

इंदौर। पाक आर्मी , नेवी और आईएसआई से संपर्क के साथ जासूसी के शक में महू (अम्बेडकर नगर) की दो बहनों से पूछताछ राष्ट्रीय एजेंसियां कर रही है। पिछले 6 माह से एटीएस कुछ लोगो की निगरानी कर रही थी। दो युवतियां कई आर्मी के लोगो से संपर्क में थी। फिलहाल किसी प्रकार की कोई सन्दिग्ध गतिविधियों की जानकारी जांच में सामने नही आई है। एजेंसियां फिलहाल जांच कर रही है। इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पड़ताल चल रही है। युवतियों के पास से 4 मोबाइल और कई बैंक एकाउंट मिले है। मोबाइल का डेटा रिकवर किया जा रहा है। 

Share this story