अमीषा अपने लुक्स और ड्रेस-अप को लेकर बेहद संजीदा
Tue, 21 Dec 2021

द स्पेशल न्यूज़//लख़नऊ व दिल्ली मुंबई ब्यूरो// अब अमीषा पटेल ने अपनी कुछ खास स्टनिंग (amisha patel) फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, और अमीषा के इस लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।
अमीषा पटेल ने बेहद हसीन तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन सब फोटो में लुक एक से बढ़कर एक है। अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव भी हैं और अपने अंदाज़ से फैंस का मन
मोह रहीं है ।
अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी-कभार ही अपने फोटोज अपडेट करती हैं लेकिन अमीषा अपने लुक्स और ड्रेस अप को लेकर बेहद संजीदा है और अपने सोशल एकाउंट्स पर फोटो और वीडियोस अपलोड करती रहती हैं ।