सरकार के तीनों कृषि कानून वापस होंगे
Updated: Nov 22, 2021, 15:37 IST
द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो//केंद्र सरकार ने एक बड़ा व अहम् फैसला आखिर ले लिया। गुरू परब के पवित्र मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया बड़ा फैसला, राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इसी महीने शुरु हो रहे संसद सत्र में कानून वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी । देश के किसानों से जुडे विषयों पर फ़ैसले लेने के लिए कमेटी बनेगी।