51वें स्थापना दिवस समारोह: गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस की जमकर सराहना की
Mon, 6 Sep 2021

द स्पेशल न्यूज़//दिल्ली ब्यूरो// गृहमंत्री अमित शाह पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पुलिस विभाग को वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिये अधिक तकनीकी का उपयोग कर सक्षम बनने पर ज़ोर दिया
साइबर चुनौतियों से निपटने में इससे काफी लाभ मिल पायेगा ।
51वें स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने न केवल पुलिस की भूमिका की जमकर सराहना की बल्कि लोकतंत्र को सफल बनाने में उसके योगदान का भी जिक्र किया।