स्वास्थ कर्मचारियों को घोषणा अनुसार शासन जारी करे दस हजार रुपए प्रतिमाह राशि

इंदौर। संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को उनकी घोषणा याद दिलाते हुए स्वास्थ कर्मचारियों को दस हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करने की मांग की।
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के नगर आगमन पर संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा एक ज्ञापन सौपकर उनके द्वारा अप्रैल माह में की गई घोषणा की याद दिलाई। कोरोना में कार्य कर रहें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रतिमाह प्रोत्साहन स्वरूप दस हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की थी। किंतु उसके आदेश आज तक जारी नही होने सें इसका लाभ कर्मचारियों को नही मिल पा रहा हैं। मुख्यमंत्री से तत्काल आदेश जारी करवाने का आग्रह किया। साथ ही केन्टोमेंट क्षेत्र के 12वी कक्षा के छात्रों के कमरों में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को पीपीई किट सहित समस्त सुरक्षा साधन मुहैया करवाई जाए।

कोरोना सर्वे में कार्य करने वाले समस्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश एवं उन्हें सम्मानित किया जाए। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन अपनी गाड़ी पर खड़े होकर लिया एवं आश्वस्त किया की सभी मांगों पर सहानुभूति पुर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बोयत, जिला अध्यक्ष राजकुमार पांडे, अपाक्स के जिला अध्यक्ष रमेश यादव वरिष्ठ कर्मचारी नेता संजय पांडे, अनिल शर्मा, प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

Share this story