सुलभ इंटरनेशनल के संस्‍थापक पद्म भूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक को भारतीय रेलवे के ‘स्‍वच्‍छ रेल मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर

रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने सुलभ इंटरनेशनल (भारत-आधारित सामाजिक सेवा संगठन) के संस्‍थापक पद्म भूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक को भारतीय रेलवे के ‘स्‍वच्‍छ रेल मिशन’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया है। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि डॉ. बिंदेश्‍वर पाठक का सम्‍मान करना भारतीय रेल के लिए बहुत खुशी बात है, क्‍योंकि स्‍वच्‍छता पहल पर रेलवे के साथ कार्य करने का निमंत्रण स्‍वीकार करके उन्‍होंने भारतीय रेलवे के स्‍वच्‍छता अभियान को मजबूती प्रदान की है। उन्‍होंने कहा कि सफाई की स्थिति सुधारने तथा पर्यावरण के उन्‍नयन के क्षेत्र में सुलभ इंटरनेशनल एक जाना पहचाना नाम है। उन्‍होंने कहा कि अगर जनता स्‍वच्‍छता और सफाई के मामलों में जागरूक हो जाए, तो रेलवे इस क्षेत्र में कमाल कर सकता है। उन्‍होंने उम्‍मीद जाहिर की कि सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से रेलवे में साफ सफाई की सुविधाओं में सुधार आएगा। रेल मंत्री ने श्री पाठक को सम्‍मानित किया।

 

Share this story