सीबीएसई के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित
May 7, 2019, 11:15 IST
परीक्षा में 499 अंक पाकर 13 छात्र शीर्ष पर – लड़कियों ने बाजी मारी
द स्पेशल न्यूज़ / दिल्ली ब्यूरो / सीबीएसई ने आज कक्षा दस के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 99.85 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम सभी क्षेत्रों में सबसे आगे रहा। उसके बाद 99 प्रतिशत पाकर चेन्नई दूसरे स्थान पर और 95.89 प्रतिशत पाकर अजमेर तीसरे स्थान पर रहा। परीक्षा में कुल 17,61,078 छात्र शरीक हुए, जिनमें से 16,04,428 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.10 रहा। कुल अंक 499 पाकर 13 छात्र शीर्ष पर रहे।