सावन के तीसरे सोमवार पर कई विशेष योग
@ the special news
नदी में स्नान पर लगाई रोक, सोमवती अमावस्या पर नहीं लगा सकेंगे डूबकी
इंदौर ब्यूरो। सावन के तीसरे सोमवार को कई शुभ योग भी रहेंगे। सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ कई योग बनेगे। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु अब कोई नदी में डूबकी भी नहीं लगा सकेंगे।
पंडितों के मुताबिक सोमवार को कई सारे ग्रह नक्षत्रों के शुभ संयोग और कई महायोगों में मनाया जाएगा। सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग के साथ ही हरियाली और सोमवती अमावस्या के शुभ योग के साथ पुनर्वसु नक्षत्र सहित कई ग्रह एकसाथ रहेंगे। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी के घाटों पर स्नान को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं बड़वाह, मोटक्का, खेड़ीघाट, नेमावर, खलघाट आदि जगहों पर नर्मदा स्नान पर भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्नान प्रतिबंधित रहेगा।