शिव का संदेश-कोरोना से घबराना नहीं

शिव का संदेश-कोरोना से घबराना नहीं

मुख्यमंत्री की पत्नी -बेटों की कोरोना रिपोर्ट भी आई

भोपाल ब्यूरो. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल से एक वीडियों संदेश भेजा है। वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री स्वस्थ है। वीडियो संदेश में उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण मिलते ही तत्कार बगैर छुपाए इलाज करवाएं, घबराए नहीं, लक्षण है तो तुरंत बताएं, जांच कराए, मास्क व 6 फीट की दूरी से हम इन अस्त्रों का उपयोग करके कोरोना से हम बच सकते हैं।

उन्होंने कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे खुद की जीवन संकट में डालकर दूसरों का जीवन बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि कोरोना से बचाव पूरी तरह से संभव है इससे घबराने और छुपाने की बजाए हमें इलाज कराने पर ध्यान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मख्यमंत्री शिवराज सिंह को शुक्रवार को खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने जांच की थी जिसमें शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया था। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटों का कोरोना टेस्ट किया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Share this story