वी. नारायणसामी क्यों सदन में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाए, जानें

वी. नारायणसामी क्यों सदन में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाए, जानें

सत्तारूढ़ गठबंधन के 5 विधायक के पिछले एक महीने में इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार विश्वास मत जीतने में असफल रहे

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // कांग्रेस की अगुवाई वाली पुडुचेरी में वी. नारायणसामी की सरकार सदन में बहुमत सिद्ध नहीं करने के कारण आज गिर गई। इसके बाद उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन से मिलकर मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इस्तीफा सौंपा दिया। इस्तीफा सौपने के पहले विधानसभा में बोलते हुए नारायणसामी ने कहा कि हमने लगभग 5 साल तक सरकार चलाई इसकी हमें खुशी है। सत्तारूढ़ गठबंधन के 5 विधायक के पिछले एक महीने में इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार विश्वास मत जीतने में असफल रहे। विपक्ष द्वारा बहुमत सिद्ध करने पर अड़े रहने पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए आज का दिन चुनौती भरा था।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया है और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विधायकों के इस्तीफे से सरकार पर बहुमत सिद्ध करने के लिए काफी दबाव था। गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद सरकार अल्पमत में आ चुकी थी।

Share this story