रेगिस्तान में 200 किलोमीटर लंबे ‘वाकाथन’ को हरी झंडी

रेगिस्तान में 200 किलोमीटर लंबे ‘वाकाथन’ को हरी झंडी

आयोजन से लोगों को फिट इंडिया अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिट इंडिया मूवमेंट की नीव जबसे रखी है तब ही से युवाओं में फिट इंडिया को लेकर बड़ा उत्साह है। देश के कई हिस्सों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं कई खेल, स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 145वी जन्म शताब्दी के अवसर पर केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रीजिजू ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित 200 किलोमीटर लंबे ‘वाल्कथॉन ‘ को हरी झंडी दिखाई।

रेगिस्तान में 200 किलोमीटर लंबे ‘वाकाथन’ को हरी झंडी

इस अवसर पर खेल मंत्री ने नयी और अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को फिट इंडिया अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Share this story