राष्ट्रपति ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में राष्ट्रपति ने वर्चुअल रूप में भाग लिया
Jan 26, 2021, 12:14 IST

कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी, २०२१ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया
द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को वर्चुअल रूप से राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने संबोधित किया। राष्ट्रपति ने वर्ष 2020-21के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किए। साथ ही समारोह में निर्वाचन आयोग के वेब रेडियो,“हैलो वोटर्स” को भी लॉन्च किया। “हैलो वोटर्स” एक ऑनलाइन डिजिटल रेडियो सेवा है।
