राजस्थान सरकार के पायलट बने सचिन, सरकार को मिला जीवनदान

राजस्थान सरकार के पायलट बने सचिन, सरकार को मिला जीवनदान

@ the special news

अब चैन की नींद सोएगी कांग्रेस, राजस्थान में मिला साथ

राजस्थान में कहीं पायलट नहीं बन जाए सिंधिया को लेकर थी नींद हराम

सचिन पायलट मिले राहुल गांधी से , तीन सदस्यीय कमेटी अब दोनों के बीच रखेंगी समन्वय

जयपुर ब्यूरो। राजनीतिक उलटफेर के चलते एक बार फिर अब कांग्रेस पार्टी चैन की नींद सो सकेगी। राजस्थान में कांग्रेस को बागी पायलट के साथ उनके 19 विधायकों का साथ एक बार फिर मिल गया है। राहुल गांधी से पायलट की मुलाकात के बाद अब दोनों के बीच समन्वय के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनेगी।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवर अब ठंडे पड़ते नजर आ रहे है। सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात होने के बाद कुछ बातों पर समझौता हो चुका है। अगले सप्ताह से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। सचिन के यू टर्न से गेहलोत सरकार को जीवनदान मिल गया है। कांग्रेस अब सचिन पायलट को किस तरह से मान सम्मान से इंट्री करवाती है। राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की बैठक देर रात तक चल रही है। उनके साथ सभी बागी 19 विधायक भी है। इस तरह सियासी ड्रामा भी खत्म होंगे। फिलहाल वापसी को लेकर शर्तों पर विचार चल रहा है।

पद की चाहत नहीं मान-सम्मान जरूरी
सचिन पायलट ने कहा कि यह पद की लड़ाई नहीं थी। यह मान-सम्मान की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने सभी की बातें सुनी है।

Share this story