रथ यात्रा निकालने वाले आडवाणी, जोशी अयोध्या नहीं आएंगे

रथ यात्रा निकालने वाले आडवाणी, जोशी अयोध्या नहीं आएंगे

THE SPECIAL NEWS .COM

भोपाल ब्यूरो। भारतीय जनमानस के केंद्र बिन्दु भगवान राम का मंदिर निर्माण कार्य बुधवार से अयोध्या में शुरू होने वाला है। इस मंदिरके लिए 90 के दशक में रथयात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को राम मंदिर निर्माण कमेटी ने न्यौता दिया था।
चूंकि अयोध्या में कोरोना गाइडलाइन के कारण अधिक उम्र के लोगों को आना -जाना मना किया गया है। इससे कमेटी के चंपत राय ने बताया कि आडवाणीजी, जोशीजी और कल्याण सिंह को फोन कर उनसे यहां आने की बात कही थी, लेकिन सभी ने असमर्थता जताई थी। वहीं सभी वरिष्ठ और भाजपा व राममंदिर निर्माण में नींव के पत्थर रहे वरिष्ठजन डिजिटल माध्यम से राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से जुड़े रहेंगे. कोरोना के संकट और इन तीनों नेताओं की उम्र 80 से अधिक है। इससे कोरोना के संक्रमण का शिकार होने पर स्वास्थ्य समस्या बढ़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर निर्माण बनाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने देशभर में राम रथ यात्रा निकाली थी, जिसमें खुद नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। उसके बाद से ही मोदी अयोध्या नहीं गए थे।

Share this story