मोबाइल ऐप ‘ एमहरियाली’ की शुरूआत सरकारी कालोनियों के पर्यावरण संरक्षण के लिए
शहरी कार्य मंत्री हरदीप एस. पुरी ने आज नई दिल्ली में मोबाइल ऐप, ‘एम हरियाली’ की शुरूआत की। कार्यक्रम में हरदीप एस. पुरी ने कहा, ‘ हमारी सरकार ने जून 2019 में सभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिया था कि वे अगले 100 दिन के भीतर विभिन्न जन कल्याण / विकास गतिविधियों को हाथ में लें और उन्हें कार्यान्वित करें। हम नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘ इस ऐप का उद्देश्य लोगों को पौधे लगाने और इस तरह के अन्य हरित उपाय करने के लिए प्रेरित करना है। लोग अब अपने द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के पौधारोपण की जानकारी /फोटो अपलोड कर सकते हैं जो ऐप से जुड़ी होगी और यह वेबसाइट www.epgc.gov.in पर दिखाई देगी। ऐप स्वत: पौधों की जिओ-टैगिंग करता है। इस माह के शुरू में, सुगम जीवन को बढ़ावा देने की गतिविधियों के तहत, संपदा निदेशालय, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने 103 चुनी हुई सरकारी कालोनियों (76 दिल्ली में और 29 अन्य राज्यों में) में सार्वजनिक / साझेदारी की भागीदारी के जरिये निम्नलिखित गतिविधियां कराई। पौधारोपण के जरिये खुले स्थान की सफाई और उसे हरा-भरा बनाना, वर्षा जल संचयन- जागरूकता और निर्माण,घर के कचरे को स्रोत पर अलग करने के बारे में संवेदनशीलता और घरेलू वनस्पति खाद का अनुस्थापन और क्षमता निर्माण प्रत्येक कालोनी के लिए, उपरोक्त क्रियाकलापों को 15.07.2019 से 15.10.2019 तक 100 दिन के लिए एक अभियान के रूप में लिया गया और यह जारी रहेगा। निदेशालय, सीपीडब्ल्यूडी और यूएलबी से केन्द्रीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ सम्पर्क करेंगे ताकि अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।