महाराष्ट्र में सरकार बनाने का गतिरोध आज भी जारी है

द स्पेशल न्यूज़// संवाददाता// नयी दिल्ली // महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद से ही सरकार बनाने पर गतिरोध जारी है । चुनाव के पहले सभी प्रमुख पार्टी ने आपसी तालमेल के साथ चुनावी मैदान में गठबंधन किया था । जनादेश के बाद भी सरकार बनाने के लिए अभी तक कुछ बात नहीं बन पायी है ।  बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं ।  सूत्रों के अनुसार शिवसेना अपनी बात पर अड़ी हुयी है जिसमें गठबंधन से बनने वाली सरकार में मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को चाहिए।   


कई दिनों से बात न बनने की स्थिति में शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन देने की खबरें भी सामने आ रही हैं। बीजेपी और शिवसेना दोनों ही चुनाव नतीजों के बाद से ही अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी बीच शरद पवार दिल्ली में सोनिया गाँधी से मुलाकात करेंगे और बैठक में गठबंधन पर चर्चा होगी।


बीजेपी और शिवसेना की ” सियासी जंग ” कब तक जारी रहेगी ये देखना होगा । वहीँ महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी शायद आज तय होने की उम्मीद कुछ राजनीतिक विश्लेषक बता रहे हैं ।

Share this story