महाराष्ट्र में पुलिस पर कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में पुलिस पर कोरोना का कहर


8 हजार 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित,
200से अधिक पुलिस अधिकारी भी संक्रमित


मुम्बई ब्यूरो. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर पुलिस पर टूट पड़ा है। रविवार तक 8,200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सात अधिकारियों के साथ 93 पुलिस कर्मियों मौत का शिकार हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के तहत कोविड-19 की एसओपी लागू कराने के दौरान 8,200 पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 6,3 से अधिक पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं।

मुम्बई पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1,627 पुलिस कर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। मुम्बई में सबसे अधिक मौतें हुई है। मुम्बई में लाखों कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। लॉक डाउन में ड्यूटी के दौरान ही पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।

Share this story