भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक –


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा एवं लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अलावा कई नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

साथ ही चुनाव प्रचार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, अभिनेत्री हेमा मालिनी, सतपाल महाराज, शिव प्रकाश, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडे, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे । इन नामों को 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता कर मिडिया को स्टार प्रचारकों की सूची के बारे में जानकारी दी ।

Share this story