बाबा रामदेव ने दिखाया गुस्सा: धोती-कुर्ते वाले नहीं कर सकते रिसर्च

बाबा रामदेव ने दिखाया गुस्सा: धोती-कुर्ते वाले नहीं कर सकते रिसर्च

@ the special news


बाबा ने लगाया आरोप सिर्फ कोट टाई वाले करेंगे रिसर्च
नई दिल्ली ब्यूरो. कोरोना के इलाज के लिए बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक दवाई कोरोनिल लांच की थी। जिससे दुनिया भर में तहलका मचा दिया था, लेकिन आयुष मंत्रालय की टेढ़ी नजर ने बाबा रामदेव की दवाई पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए।

अब इस बात से बाबा रामदेव नाराज है और उन्होंने कहा है कि किसी भी बीमारी पर रिसर्च क्या केवल कोट-टाई वाले ही करेंगे, क्या धोती वाले रिसर्च नहीं कर सकते? योग गुरु बाबा की ओर से कोरोनिल लॉचिंग के मामले में दायर पीआईएल पर हाईकोर्ट ने असि. सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है। रामदेव ने मीडिया को कहा कि कोरोनिल के क्लीनिकल ट्रायल का पूरा डेटा हमने आयुष मंत्रालय को भेजा, आयुष मंत्रालय के सभी अप्रूवल लिए गए। हमने सारे पैरमीटर फॉलो किए।
आप हम पर एफआईआर करो, देशद्रोही कहो या आतंकी कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता। हिंदुस्तान में योग के क्षेत्र में काम करना गुनाह है। हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। दवा बनाकर क्या हमने कोई गुनाह कर दिया, आप सत्कार नहीं कर सकते तो तिरस्कार भी मत कीजिए। सिर्फ कोट टाई वाले रिसर्च करेंगे क्या, धोती वाले क्यों नहीं कर सकते।

Share this story