पेपर पर भी 3 घंटे से 5 दिन कोरोना रहता है जीवित

पेपर पर भी 3 घंटे से 5 दिन कोरोना   रहता है जीवित

@ the special news

  • प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बताई सतर्कता
    इंदौर। जिला प्रशासन ने एक सूची जारी कर जनता को बताया कि किस सतह या वस्तु पर कितने घंटे तक कोरोना अस्तित्व में रहता है। जिसमें पेपर या कागज किसी भी तरह का हो उसमें तीन घंटे से 5 दिन तक अस्तित्व में रहने की बात कहीं गई है। इसके चलते नोट के साथ ही कापी-किताब, किसी भी तरह का कागज या पेपर बिना सेनेटाइज करें उपयोग करने पर संक्रमित होने का खतरा रहता है। कलेक्टर मनीष सिंह ने एक सूची जारी कर जनता को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही बैंक, शासकीय कार्यालयों में भी कम से कम कागजात का उपयोग करने के निर्देश है। बैंक में पासबुक में इसके लिए ही इंट्री भी बंद कर दी गई है। अगर आपको जरूरत है तो आपके एकाउंट का बेलेंस या फिर अन्य कागज पर स्टेटमेंट दिया जा रहा है।

Share this story