नईदिल्ली में हर चौथा आदमी संक्रमित , ज्यादातर लोग बिना लक्षण के
@ the special news
- 77 प्रतिशत जनता फिलहाल बची, 11 जिलों में हुआ सर्वे
- केंद्रीय सरकार ने जारी किया सीरो सर्वे
नईदिल्ली ब्यूरो। नईदिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजे सर्वे में हर चौथे आदमी को संक्रमण होना पाया गया। ज्यादातर लोग इसमें बिना लक्षण के सामने आए है। सरकार द्वारा सीरो सर्वे में चौकाने वाले आंक डें सामने आए है।
नई दिल्ली मेें कोरोना संक्रमण के ताजे आंकडो में 23 प्रतिशत लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए है। एनसीडीसी डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 2 करोड़ जनसंख्या है जिसमें से 23 प्रतिशत मरीज संक्रमित सीरो सर्वे में पाया गया है। देश में तीसरे राज्य के रूप में नईदिल्ली संक्रमित में शामिल है। 30 दिनों में इन्फेक्शन की दरें 18 प्रतिशत रह गई है। ऐसे कई मामले सर्वे में पाया गया कि कई लोगों को कब कोरोना संक्रमण हुआ और वे ठीक भी हो गए। 27 जून से 10 जुलाई के बीच सर्वे हुआ था।
भारत में 7 कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी
नईदिल्ली, इंदौर, जम्मू, अहमदाबाद, नागपुर सहित अन्य जगहों पर वैक्सीन बनाने का काम जारी है। एम्स के डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि हमारा देश भी वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है।