चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने की एक अहम बैठक
Feb 21, 2021, 17:07 IST
बीजेपी की बैठक बेहद महत्वपूर्ण
द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // कई राज्यों में होने वाले चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने एक अहम बैठक की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस बेहद अहम बैठक दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में जारी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे। बीजेपी की इस विशिष्ठ बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की । इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारी , सह-प्रभारियों और राज्यों के महामंत्री संगठन को आमंत्रित किया गया। बीजेपी की इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।