गुजरात के लोगों को मिला दीवाली का उपहार, रो-पैक्स सेवा से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों के सपनों हुए साकार

गुजरात के लोगों को मिला दीवाली का उपहार, रो-पैक्स सेवा से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों के सपनों हुए साकार

हजीरा तथा घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई,यात्रा में लगने वाला समय 10-12 घंटे से घटकर 3-4 घंटे तक हो जायेगा।

गुजरात ने पिछले दो दशकों में अपनी समुद्री व्यापार क्षमता में वृद्धि की है: प्रधानमंत्री

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली – अहमदाबाद ब्यूरो // वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हजीरा तथा घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई। रो-पैक्स नौका सेवा की बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ेगी। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों के लिए हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा ने लोगों के सपनों को साकार कर दिया है।

गुजरात के लोगों को मिला दीवाली का उपहार, रो-पैक्स सेवा से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों के सपनों हुए साकार


इस महत्त्वपूर्ण व जरुरी सेवा से दोनों स्थानों के बीच यात्रा में लगने वाला समय 10-12 घंटे से घटकर 3-4 घंटे तक हो जायेगा । प्रधानमंत्री ने कहा कि रो-पैक्स नौका सेवा से समय की बचत होगी और खर्च भी कम होगा।

गुजरात के लोगों को मिला दीवाली का उपहार, रो-पैक्स सेवा से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के लोगों के सपनों हुए साकार

Share this story