कोरोना जून- जुलाई में पीक पर आएगा, इंदौर इसके लिए तैयार

कोरोना  जून- जुलाई में पीक पर आएगा, इंदौर इसके लिए तैयार


इंदौर। कोरोना का संक्रमण जून-जुलाई में पीक पर पहुंचने की आशंका के चलते इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तैयारी की जा रही है। इसके लिए अस्पतालों में विशेष तैयारी की जा रही है। इंदौर में फिलहाल लॉक डाउन पूरी तरह से खुलना मुश्किल है।
इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जून-जुलाई महीने में कोविड संक्रमण पीक पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। जिसके संबंध में संभागायुक्त ने बताया कि स्टेट गवर्नमेंट के प्रिडिक्शन तथा गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत करीब 13 हजार बेड की उपलब्धता के प्रयास शुरू किए जा चुके हैं। ये बेड्स संक्रमण के आधार पर अलग-अलग प्रकृति के होंगे। जिनमें करीब 10 हजार आइसोलेशन बेड होंगे तथा 2 हजार आइसोलेशन बेड विद ऑक्सीजन होंगे। एमवायएच अस्पताल में करीब 500 बेड, सुपर स्पेशलिटी में लगभग 400 आईसीयू एवं 100 ऑक्सीजन बेड, इसी प्रकार एमआरटीबी में 30 नॉर्मल तथा 70 ऑक्सीजन बेड एवं एमटीएच अस्पताल में 100 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह तैयारियां प्रोजेक्शन के आधार पर की जा रही है।

Share this story