इंदौर में धर्मस्थल खुलते ही सांसद पहुंचे खजराना गणेश
Sep 29, 2020, 20:45 IST

@ the special news
- भगवान से की कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना
इंदौर ब्यूरो। पिछले पांच माह से कोरोना संक्रमण के चलते बंद धर्मस्थल मंगलवार को खोले गए। अब आम जनता नियमों का पालन करते हुए धर्मस्थल जाकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे। सांसद ने पहले ही दिन खजराना गणेश पहुंचकर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की।

धर्मस्थल खुलते ही सांसद लालवानी पहुचे खजराना मंदिर व कोरोना काल से मुक्ति के लिए प्राथना कर खालसा बाग गुरुद्वारे में माथा टेका। कोरोना के कारण लंबे समय से बंद धार्मिक स्थल खुल गए हैं। आज सांसद शंकर लालवानी ने खजराना मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन किए और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। सभी धार्मिक स्थल खुलने के बाद आज गुरुद्वारे में दर्शन कर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की और सेवा का अवसर भी मिला। साथ हीए कोरोना से सुरक्षा के लिए किए गए इंतज़ाम भी देखे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।