इंदौर के रणजीत बाबा के संक्रमण काल में दर्शन
Wed, 17 Jun 2020

@ the special news
इंदौर ब्यूरो। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में जहां दिनभर हनुमान चालीसा व बजरंग बाण के साथ सुंदरकांड सुनाई देता था वहां पर अब पुजारी का परिवार ही सेवा में जुटा हुआ है। भक्तों के दर्शन पर मनाई है। पं दीपेश व्यास ने पूरे संक्रमण काल और लॉक डाउन के समय लोगों को सोशल मीडिया पर बाबा के दर्शन की सुविधा दी हुई है। हर रोज होने वाले श्रृंगार की एक झलक बताती फोटो स्टोरी ….


