इंकमटेक्स अधिकारियों का सेवा अभियान,कुष्ठ रोगियों को बांटी राशन के साथ ग्लूकोज और अमृतधारा के पैकेट

इंकमटेक्स अधिकारियों का सेवा अभियान,कुष्ठ रोगियों को बांटी राशन के साथ  ग्लूकोज और अमृतधारा के पैकेट

  • इन्दौर। सुफ लाम सेवा न्यास द्वारा इनकम टैक्स एम्पलॉइज फेडरेशन एवं इनकम टैक्स गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से समाज के गरीब वर्ग में राशन वितरण किया गया । इसके साथ ही इन लोगों को चप्पल, जूते और गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया । संस्था के डिम्पल सैनी और शैलेंद्र बंसल ने बताया कि राशन वितरण का ये कार्यक्रम पितृपर्वत के सामने रहने वाले कुष्ठ रोगियों के परिवार में किया गया । यहां 85 परिवार रहते है जिन्हे आटा, दाल, चांवल, शकर, तेल, मसाले के 150 से ज्यादा पैकेट दिए गए । इसके साथ ही सभी को स्लीपर चप्पल, बच्चों के लिए चाकलेट, बिस्कुट, चिप्स व अमृत धारा, ग्लूकोज अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर सुफलाम सेवा न्यास के साथ ही इनकम टैक्स एम्पलॉइज फेडरेशन एवं इनकम टैक्स गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव डी के बाजपेयी, अध्यक्ष कैलाश मीणा,
    इनकम टैक्स एम्पलॉइज फेडरेशन के अध्यक्ष एच एल मीणा, अतिरिक्त सचिव विजय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे । जिन्होने सोश्यल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए ये राहत सामग्री वितरित की ।

Share this story