आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाए मास्क और वितरित किए

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाए मास्क और वितरित किए

जागरूकता सेवा और सर्वे कार्य में उत्साह और उमंग से लगी है एक हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर-भोपाल ब्यूरो // वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के
फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मास्क लगाना, एक मीटर की दूरी बनाए रखना और लाकडाऊन के दौरान घर में ही रहने के बारे में जानकारी आम लोगों तक अधिक से अधिक पहुँचाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है । जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है। वहीँ कोरोना वाररियर्स भी अपने स्तर पर कोरोना से लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों का सभी देशवासी पूरी तरह पालन कर रहे हैं। इन प्रयासों से निश्चित ही कोरना पर विजय हासिल कर लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य एप को भी डाऊनलोड कर लिया है और सभी परिचितों को भी इस एप को डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाए मास्क और वितरित किए

इंदौर में कोरोना महामारी से निपटने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं पीछे नहीं हैं।

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर शुरू किए गए घर-घर सर्वे कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। देवश्री दुबे, मंजू सोनी, लाजवंती शिंदे हो या मंजुला शेखावत अथवा सरिता सरोया सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, उन्हें सौंपे गए सर्वे, जागरूकता तथा सेवा कार्य को बखूबी निभा रहीं हैं। इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एक हज़ार से अधिक अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं सेवा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत कर रहीं हैं। वे अपने कार्य को उत्साह, उमंग एवं पूर्ण तत्परता से निभा रही हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाए मास्क और वितरित किए

Share this story