अब राज्यों को ऑक्सीजन के आवंटन पर नजर रखेगी 12 सदस्यीय टास्क फोर्स- जानें टास्क फोर्स के बारे में

अब राज्यों को ऑक्सीजन के आवंटन पर नजर रखेगी 12 सदस्यीय टास्क फोर्स- जानें टास्क फोर्स के बारे में

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो/ कोविड-१९ संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है। लोगों में अब इसका डर भी बढ़ने लगा है।

अस्पतालों में मरीजों की कतार व जरुरी दवाओं का न मिलना बेहद परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। कोविड-19 के इलाज में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने यह टास्क फोर्स को यह अहम् जिम्मेदारी दी है।

12 सदस्यीय टास्क फोर्स राज्यों को ऑक्सीजन के आवंटन पर भी नजर रखेगी।

Share this story