एम्स के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे दांत एवं मुंह के रोगों के ऑपरेशन

एम्स के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे दांत एवं मुंह के रोगों के ऑपरेशन

द स्पेशल न्यूज़ / बुरहानपुर ब्यूरो / मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिलें में बडे पैमाने पर तम्बाखू, बीड़ी तथा सिगरेट के सेवन से मुख, दांत तथा कैंसर जैसे घातक रोग बढ़ रहे है। इससे चिंतित क्षेत्रीय विधायक एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने 3 मार्च 2017 को भोपाल स्थित वल्लभ भवन में एम्स

एम्स के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे दांत एवं मुंह के रोगों के ऑपरेशन(ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट  ऑफ मेडिकल साइंस) भोपाल के दंत चिकित्सा एवं मुख रोग विशेषज्ञों, आरविंदों मेडिकल विशेषज्ञ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरीसिंग रोटोरियन डिस्टीक गवर्नर नरेन्द्र कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. डी.एन. चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता आर.पी.श्रीवास्तव, किशोर कामठे तथा डॉ.दीपक वाभले की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर बुरहानपुर जिले में दंत एवं मुख रोग चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि बुरहानपुर में बडे़ पैमाने पर लोगों द्वारा तम्बाखू, बीडी, सिगरेट का सेवन तथा अन्य नशा जागरूकता के आभाव में किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में मंुह, दांत, कैंसर के रोग तेजी से बढ़ रहे है। इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। साथ ही इलाज में बड़े पैमाने पर खर्चा होने से परिवार प्रभावित हो रहा है। नागरिकों की इस पीढ़ा से चिंतित हो क्षेत्रीय विधायक एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा बुरहानपुर जिले के सभी 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख एवं दांत से संबंधित बीमारियों की जांच के शिविर लगाए जाने के निर्देश जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर को दिए। साथ ही इन शिविरों के आयोजन में बुरहानपुर रोटरी क्लब को सहयोगी के रूप में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।एम्स के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे दांत एवं मुंह के रोगों के ऑपरेशन
जिले में आयोजित किए जाने वाले मुंह एवं दंत रोग चिकित्सा शिविरों के पूर्व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल तथा आरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर के दंत-मुख तथा कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मुख के रोगों के मरीजों को चिन्हित करने में सुविधा हो सके। स्वास्थ्य केन्दों में जिन मरीजों को चिन्हित कर जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा उनका इलाज एवं सर्जरी एम्स (आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आयोजित स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें।एम्स के दंत चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे दांत एवं मुंह के रोगों के ऑपरेशन

Share this story